देश की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी Mahindra Thar Roxx अब पहले से भी ज्यादा किफायती हो गई है. हाल ही में GST परिषद की बैठक के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा बदलाव किया गया है. महिंद्रा ने भी इस बदलाव को तुरंत लागू करते हुए अपनी गाड़ियों की कीमत में कमी की घोषणा कर दी है. अब सवाल यह है कि थार रॉक्स के किस वेरिएंट को खरीदने पर सबसे ज्यादा फायदा होगा. आइए जानते हैं….

Mahindra Thar Roxx की नई कीमत
महिंद्रा ने थार रॉक्स की कीमत को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया कि GST दरों में बदलाव के चलते अब इस SUV को खरीदने पर कस्टमर को पहले से कहीं ज्यादा बचत होगी. पहले जहां वाहनों पर 48% तक जीएसटी लगाया जा रहा था वहीं अब यह घटकर 40% रह गया है. इसका सीधा असर कार की कीमत पर पड़ा है और अब कस्टमर लाखों रुपये तक की बचत कर सकते है.
यह भी पढ़े :- 185Km की रेंज और कीमत सिर्फ ₹54,000, लॉन्च हुआ Okinawa Lite Electric Scooter, ₹2/day खर्च – 4 घंटे में फुल चार्ज
किस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा
अगर आप Mahindra Thar Roxx के टॉप वेरिएंट AX7L को खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए यह सबसे अच्छा समय है. इस वेरिएंट पर 1.35 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है. इसके अलावा AX5L वेरिएंट पर करीब 1.21 लाख रुपये की बचत मिलेगी. वहीं MX5 वेरिएंट पर 1.10 लाख रुपये तक कीमत कम हो चुकी है. AX3L पर करीब 98 हजार रुपये, MX3 पर 1.01 लाख रुपये और बेस वेरिएंट MX1 पर 81 हजार रुपये तक की बचत होगी.
कब से लागू हुई नई कीमतें
महिंद्रा ने 6 सितंबर को ही इस बदलाव की घोषणा कर दी थी. यानी अगर आपने उस दिन या उसके बाद थार रॉक्स की बुकिंग या डिलीवरी ली है तो आपको नई कीमत का सीधा फायदा मिलेगा. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
सरकार के फैसले का असर
दरअसल केंद्र सरकार ने जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया कि वाहनों पर लगने वाली GST दर को घटाया जाएगा. इस कदम का फायदा सीधे कस्टमर तक पहुंच रहा है. नतीजतन Mahindra Thar Roxx जैसे पॉपुलर मॉडल की कीमत लाखों रुपये कम हो गई है.